पंजीकृत समाचार पत्रों के लिए आर्थिक सहायता की मांग।
सांसद राहुल शेवाले ने पत्र द्वारा मदत की मांग की।
मुंबई – संवाददाता
लाॅकडाउन के कारण समाचार पत्र जगत आर्थिक तंगी से जूझ रहा हैं, ऐसे में केंद्र सरकार से न्यूतम 1से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की सिफारिश सांसद राहुल शेवाले ने पत्र द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री.प्रकाश जावड़ेकर से की हैं।
कोरोना सकंट को टालने के लिए देशभर में लॉकडाउन की स्थति निर्माण हुई है, जिसका असर छोटे-बड़े सभी उद्योग धंधों पर देखने मिल रहा हैं, ऐसे में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहलाई जानेवाली पत्रकारिता जगत को भी आर्थिक सहायता की आवश्यकता हैं। सांसद राहुल शेवाले ने पत्र में सभी भाषीय दैनिक, सप्ताहिक, मासिक समाचार पत्रिका के उद्योगों को 1से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की हैं। जिससे समाचार जगत का मनोबल बढ़ा रहें और भविष्य में पुनः वह स्वंय को स्थापित कर सके।