धारावी के घर घर मे जकार स्क्रिनिंग की शुरुवात.
मुंबई – संवादाता
धारावी के प्रायव्हेट डॉक्टर्स और मुंबई मनपा के वैद्यकीय कर्मचारीओ की टीम धारावी के हर एक घर में पहुचकर लोगो का टेम्परेचर और ट्रॅव्हल हिस्ट्री की जनकारी ले रहे है। इस स्क्रिनिंग मे संदिग्ध (जिन्हे कोरोना या उससे संबंधित लक्षण दिखाई दे रहे है) पाए गये लोगो की जानकारी तुरंत मुंबई मनपा को दि जायेगी और उनकी कोरोना टेस्ट की जायेगी।
इस टेस्ट मे पॉझिटिव्ह पाए गये लोगो को आसोलेशन या क्वारांटाईन किया जायेगा और मनपा उपचार करेगी।सांसद राहुल शेवाले के अपील के बाद इंडियन मेडिकल कौन्सिल और महाराष्ट्र मेडिकल कौन्सिल के जरिए धारावी के 150 डॉक्टर्स मुंबई मनपा के मिशन मे शामिल हो गये है।