एकनात शिंदे बने शिवसेना के विधायक दल के नेता…
सुनील प्रभु को चीफ व्हिप बनाया गया …
मुंबई – संवादाता
शिवसेना के नेताओं की बैठक शिवसेना भवन में हुई इस बैठक को उद्धव ठाकरे ने संबोधित किया इस दौरान युवा नेता आदित्य ठाकरे ने एक प्रस्ताव सभी के सामने रखा जिसमे एकनात शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया।
उद्धव ठाकरे ने इस दौरान विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक भी प्रस्ताव बीजेपी की तरफ से नही आया है , दीवाली के दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जो व्यक्तव किया गटबंधन को लेकर वो सही नही है शिवसेना अब भी 50-50 के फार्मूले के फैसले पर अटल है। उद्धव ने सभी नेताओं को राज्यपाल से मिलकर किसानो के खराब हालात के बारे में जानकरी देने कहा ताकि किसानों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
एकनात शिंदे ने कहा कि में आदित्य ठाकरे का आभारी हूं जो उन्होंने मेरे नाम का प्रस्ताव सामने रखा महाराष्ट्र के हित के लिए काम करेंगें जो उद्धव ठाकरे का निर्देश हो उसके अनुसार।
50 – 50 के मामले और बीजेपी के प्रस्तव पर कहा कि जो भी फैसला उद्धव ठाकरे लेंगे वो हमें मंजूर है आखरी फैसला वही करेंगें।
राज्यपाल से मिलना कोई शक्ति प्रदर्शन नही है।