देश के रेलवे बजट से मुंबई के डब्बेवालो को काफी उमीदें – सुभाष तळेकर
मुंबई – संवादाता
केंद्र सरकार 1 फरवरी को अपना बजट पेश करेगी इस बजट को लेकर मुंबई के डब्बेवालो को काफी उमीदें है इस आम बजट में रेलवे का भी बजट पेश होगा ऐसे में मुंबई के डब्बेवालो को इस बजट में वित्तमंत्री से काफी उमीदें है।
मुंबई के डब्बेवाले पूरी दुनिया मे प्रशिद्ध है दुनिया भर की कई यूनिवर्सिटी ने डब्बेवालो पर रिसर्च भी किया है उनके मैनेजमेंट को लेकर , लंडन के कई राजघरानों ने और वहा की रानी ने भी डब्बेवालो के कामो की कई बार तारीफ की है लेकिन डब्बेवालो कि हालात ट्रेन में काफी खराब हो जाती है। रेलवे बजट को लेकर डब्बेवालो की कई मांगे है जिन्हें सरकार पूरा करेगी यह उमीद है।
डब्बेवालो की एहम मांगे …
१) डब्ब्वालो को ध्यान में रखते हुए रेलवे पास और लगेज पास में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नही हो।
2) स्टेशन पर एक्सीलरेटर की संख्या बढ़ाई जाए ताकि लगेज लेकर जाने वाले डब्बेवालो को परेशानी नही हो।
3) ट्रैन के लगेज डब्बे में आरक्षण का वक्त दिया गया लेकिन उस दौरान कोई और उसमें सफर करता है तो उस पर कारवाई हो।
4) सभी रेलवे स्टेशन के बाहर सायकल पार्किंग की सुविधा हो।
5) स्टेशन्स पर सोचालय की संख्या काफी कम है ऐसे में उनकी संख्या भी बढ़ाई जाए।