ग्रामीण और होटल कर्मचारियों के बीच मारपीट
सोडा बोतल और पत्थरबाजी हुई…
36 लोग गिरफ्तार….
मीरा भायंदर – संवादाता
मीराभायंदर के काशीमीरा के करीब घोडबंदर स्थित फाउंटन होटल में जमकर मारपीट हुई। होटल कर्मचारी और स्थानीय लोगों के बीच मामूली बात को लेकर झगडा शुरू हुआ। मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर शुरू झगडा मारपीट में तब्दील हो गया।होटल कर्मचारियों ने सोडा बोतल फेंकनी शुरु कर दी।दूसरी और ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। काशीमीरा पोलिस ने मुकदमा दर्ज कर 36 होटल कर्मचारी और 8 ग्रामीणो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल के पास सुरक्षा बढा दी है।