डब्बेवालो को भी आर्थिक मदद की जाए – सुभाष तलेकर
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
मुंबई की पहचान माने जाने वाले मुंबई के डब्बेवाले कोरोना की वजह से हुए लोकडाउन से काफी परेशान है उनकी आर्थिक दृष्टि से काफी मुश्किलों स्व गुजरना पड़ रहा है ऐसे में मुंबई डब्बेवाले एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने सरकार से मांग की है कि सरकार 2 हाजर रुपए डब्ब्वालो के अकॉउंट में भी डाले पिछले एक महीने से उन्हें वेतन नही मिला है और 3 मई तक लोकडाउन है आगे की परिस्तिति क्या होगी अभी कहना मुश्किल है ऐसे में मुंबई के 5 हजार डब्बेवालो को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है , सरकार उन पर भी ध्यान देते हुए 2 हजार रूपये सभी के अकॉउंट में डाले।
दरसल 3 मई तक लोकडाउन बढ़ने का मजदूरों पर असर पड़ रहा है और इसलिए उद्धव ठाकरे सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकार के पास रजिस्टर्ड बांधकाम कामगारों को सरकार 2 हज़ार रुपये देगी। यह रकम उनके बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा। करीब 12 लाख बांधकाम मजदूरों को होगा फायदा इसी तर्ज पर मुंबई के डब्बेवालो ने भी सरकार के सामने यह गुहार लगाई है कि सरकार उनकी आर्थिक मजबूरी को समझते हुए उनके लिए भी इसी तरह का निर्णय ले।