बीती रात मुंबई से सटे भिवंडी इलाके में शिवसेना के शाखाप्रमुख दीपक म्हात्रे पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग किया
नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिस्ठ अधिकारी का कहना है कि इस मामले में हमने अज्ञात शख्श के खिलाफ आइपीसी की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
2लोग बाइक से आये थे और आते ही उन फायरिंग सुरु किया हालांकि इस फायरिंग में म्हात्रे बाल बाल बच गए,सीसीटीवी में देख सकते है फायरिंग के तुरंत बाद फायरिंग करने वाले को पकड़ने के लिए उनके पीछे भागते है।लेकिन फायर करने के बाद आरोपी भाग निकले।
इस मामले में नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।वो लोग कौन थे क्या वजह है फायरिंग की कुछ पता नही चल पाया है ,पुलिस इसकी जांच कर रही है।