अल्पसंख्यक आयोग के इस्तीफे के बाद पहली मुलाकात देवेंद्र फडणवीस के साथ – हाजी अरफ़ात शेख
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र के पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी अरफ़ात शेख ने अपना इस्तीफा सरकार को दे दिया है इस इस्तीफे के बाद पहली बार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा महाराष्ट्र के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और अपने इस्तीफे को लेकर उनसे चर्चा की , इस मुलाकात में महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक समाज की समस्यों को लेकर चर्चा हुई साथ ही किस वजह से इस्तीफा दिया उसकी जानकारी देवेंद्र फडणवीस को दी।
हाजी अरफ़ात शेख ने अपने इस्तीफे की वजह मौजूदा सरकार पर लगाते हुए कहा था कि उन्हें सरकार की तरफ से वक्त नही दिया जा रहा था अल्पसंख्यक समाज की समस्यों के मुद्दे पर जिससे नाराज होकर उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है।
बीजेपी नेता हाजी अरफ़ात शेख एक अल्पसंख्यक नेता माने जाते है सूत्र यह भी बता रहे है कि आने वाले दिनों में पार्टी की तरफ से उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी डाली जा सकती है खास कर के अल्पसंख्यक समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए।
हाजी अरफ़ात शेख ने 16 दिसंबर से शुरु होने वाले शीतकालीन अधिवेशन के दौरान अल्पसंख्यक सामाज की समस्या सरकार के सामने रखने का निवेदन विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस से की है।