मंत्रालय में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हातो ध्वजारोहण
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
महाराष्ट्र राज्य स्थापना को 60 साल पूरा हो गया इस वर्धापन दिन के अवसर पर सीएम उद्धव ठाकरे के हातो मंत्रालय में ध्वजारोहण कर एक दम सादे तरीक़े से इस दिन को मनाया गया।
ध्वजारोहण के बाद सीएम ने छत्रपति शिवाजी महाराज, भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर, राजमाता जिजाऊ की प्रतिमा पर फूल डालते हुए अभिवादन किया।
इस दौरान मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर, मुख्य सचिव अजोय मेहता, प्रधान सचिव आशिष कुमार सिंह, प्रधान सचिव विकास खारगे, महापालिका कमिश्नर प्रवीण परदेशी, राजशिष्टाचार विभागाच्या प्रधान सचिव मनीषा पाटणकर-म्हैसकर, पोलीस महासंचालक और वरिष्ठ सरकारी पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
कोरोना को देखते हुए सीएम ने सोसल डिस्टन्स रखते हुए मंत्रालय में ध्वजारोहण किया।
सीएम इस दौरान खुद ही अपनी गाड़ी चलाते हुए मंत्रालय और हुतात्मा चोक पंहुचे।