भारतीय क्रिकेट टिम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन समेत तीन पर औरंगाबाद मे मामला दर्ज…
औरंगाबाद ( अशफाक शेख़ )
भारतीय क्रिकेट टिम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत तीन लोगो पर औरंगाबाद के एक पोलिस स्टेशन मे लगभग 21 लाख रुपए का चुना लगाने का मामला दर्ज किया गया है। शहर के दानिश टूर्स ट्रवेल्स के मालिक मोहम्मद शाहब याकूब ने शिकायत मे कहा था की अजहरुद्दीन , केरल निवासी सुदेश अव्वकल और औरंगाबाद निवासी मुजीब खान ने नवंबर 2019 मे ट्रेवल एजेंसी के मालिक के मुताबिक अजरुद्दीन ने विदेश यात्रा के टिकट बुक करवाए थे लेकिन अब तक के पैसे नहीं दिए और हर टाइम आश्वासन ही दे रहे थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन समेत अन्य दो लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है ,यह मामला औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस स्टेशन में दानिश टूर्स एंड ट्रेवल्स के मालिक ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ कथित रूप से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है । ट्रेवल एजेंसी के मालिक के मुताबिक अजरुद्दीन ने विदेश यात्रा के टिकट बुक करवाए थे लेकिन अब तक के पैसे नहीं दिए और हर टाइम आश्वासन ही दे रहे थे जिससे परेशान होकर दानिश टूर और ट्रेवल्स के मालिक ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है अजहरुद्दीन समेत अन्य दो लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।