नरेंद्र मेहता के कार्यक्रम में पूर्व महापौर गीता जैन का अपमान
सांसद मनोज तिवारी थे कार्यक्रम के खास मेहमान
मीरा – भायंदर – संवादाता
मीरा भायंदर में विधायक नरेंद्र मेहता के कार्यक्रम में बीजेपी के दो नेताओं का झगड़ा और उभर कर आया। नरेंद् मेहता द्वारा आयोजित एक कार्यकम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद मनोज तिवारी मौजूद थे। और विषय था ‘कॉफी विथ यूथ’ यानी के युवाओं से चर्चा।
फुल एयर कंडिशन्ड हॉल में हलचल उस वक़्त बढ़ गयी जब मीरा भायंदर शहर की पूर्व मेयर और आनेवाले चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करनेवाली गीता जैन ने अपने समर्थकों के साथ शिरकत की। फिर क्या होना था दोनों खेमें की ओर से जोरदार नारेबाज़ी हुई। सांसद मनोज तिवारी को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।सभी लोग बैठे हुए थे लेकिन गीता जैन को किसी ने बैठने को नहीं कहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान गीता जैन को एक कोने खड़े होकर ही सारी बाते सुनने पड़ी। ये भी कहा जा रहा है कि गीता जैन खुद नही बैठी।
जोश से भरे भाषण में नरेंद्र मेहता इशारों ही इशारों में वो सब कुछ बोल गए जो वो बोलना चाहते थे और इस सारे माहौल में भले ही लोगो के कान नरेन्द्र मेहता की तरफ थे लेकिन निगाहें गीता जैन पर ही टिकी हुई थी। दोनों के बीच की रंजिश किसी से छुपी नही है।आनेवाले कुछ ही दिनों में मीरा भायंदर के 145 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी का नाम घोषित हो जाएगा लेकिन तब तक राजनीति कैसे नए नए आयाम बनाएगी ये तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा।
चुनावी बिगुल बज चुका है, आचार संहिता लागु है, कोशिशें पुरजोर है और राजनीति का स्तर अपने नए मुकाम पर जा पहुँचा है, किसी के भाषणो में जोश है तो कोई मुस्कुरा कर ही राजनीति कर रहा है। ऐसा ही कुछ नज़ारा, मीरा भायंदर में विधायक नरेंद्र मेहता के कार्यक्रम में देखने को मिला जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद मनोज तिवारी पधारे थे और विषय था ‘कॉफी विथ यूथ’ यानी के युवाओं से चर्चा।