निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना का मुफ्त इलाज – स्वास्थ मंत्री अमित देशमुख
औरंगाबाद – अश्फाक शेख
महाराष्ट्र मे कोरोना विषाणु से निपटने के लिए राज्य सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है . प्रकोप को रोकने निजी अस्पतालों को भी सख्त निर्देश दिए गए है. इन अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज होना चाहिए इस बात के निर्देश जारी किए गए है. देश में कोरोना संक्रमण ने पांव पसारने के बाद उस पर सबसे पहले विविध उपाय योजनाएं करने के लिए महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार ने कड़े कदम उठाए, बल्कि ठाकरे सरकार के प्रयासों से देश में अन्य राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोविड-19 के टेस्ट कराए जा रहे है. यह दावा राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री तथा औरंगाबाद के संपर्क मंत्री अमित देशमुख ने यहां किया।
शनिवार को अमित देशमुख ने औरंगाबाद पहुंचकर विभागीय आयुक्त कार्यालय में आला अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोविड़-19 को लेकर प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपाय योजनाओं का जायजा लिया. प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाने के निर्देश भी दिए. मीटिंग के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने बताया कि कोविड़ -19 को लेकर निर्माण इस आपदा में महाराष्ट्र सरकार के आम आदमी के साथ पूरी तरह खडी है. यह पूरे देश में एक बेहतर उदाहरण है. कोरोना संक्रमण ने पांव पसारते ही सीएम उध्दव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजीत पवार, राजस्व मंत्री बालासाहाब थोरात ने मिलकर कोरोना संक्रमितों पर मुफ्त में इलाज कराने का निर्णय लिया है. यह निर्णय आज काफी कारगर साबित हो रहा है।
बीते 100 दिनों में सरकारी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों पर मुफ्त इलाज जारी है. कोविड़ की इस लड़ाई में हम निजी अस्पताल व प्राईवेट डॉक्टर का साथ लेने में जूटे हुए है. इस मौके पर सभी आला अधिकारी मौजूद थे।