कार्ड क्लोनिंग कर एटीएम से पैसे निकालने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार
इस गिरोह का मास्टरमाइंड बैंक मैनेजर था
मुंबई: संवाददाता
मुम्बई पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पहले कार्ड क्लोनिंग कर एटीएम से पैसे निकालते थे और फिर उस पैसे को अपने साथी बैंक मैनेजर के पास भेजते थे। इस मामले में मुम्बई पुलिस ने तीन शातिर एटीएम क्लोनर को गिरफ्तार किया है, जबकि दो की तलाश जारी है। चौकाने वाली बात यह है कि यह गिरोह एक बैंक का मैनेजर चला रहा था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, क्लोनिंग मशीन सहित कई चीजें बरामद की गई है।
दरअसल मुम्बई पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि क्लोनिंग कार्ड के जरिये एक मोबाइल की दुकान में कुछ लोग मोबाइल की शॉपिंग कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही मुम्बई पुलिस की टीम स्पॉट पर पहुंची और वहां से मोबाइल की खरीदारी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 40 से ज्यादा एटीएम कार्ड, 250 ब्लैक एटीएम कार्ड, क्लोनिंग मशीन के साथ पिन नंबर और डाटा बरामद किया है।
पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड बैंगलोर में बैठा एक बैंक का मैनेजर है। बैंगलोर में बैठा इनका साथी बैंक मैनेजर इन्हें बैंक के खाताधारकों का एकाउंट डिटेल्स और उनके एटीएम पिन का डाटा निकालकर भेजता था, जिसकी मदद से यह तीनो आरोपी एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर एटीएम से पैसे निकालते थे और जिनके खाते से पैसे निकलते थे, उन्हें पैसे निकलने के बाद भनक लगती थी। बैंक मैनेजर इसकी एवज में एटीएम क्लोनिंग को अंजाम देने वाले आरोपियों को कुल पैसे का 15 फीसदी कमीशन देता था।
पुलिस अब इस मामले में फरार बैंक मैनेजर और एक और अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही यह भी पता लगा रही है कि यह गिरोह अब तक कितने लोगों के खाते से पैसे निकाल चुका है।