देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र को स्थिर सरकार दो – नरेंद्र मोदी
नाशिक – संवादाता
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के साथ नाशिक में शुरू हो गया , सीएम देवेंद्र फडणवीस की महाजनदेश यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत कर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व को एक स्थिर सरकार दे , प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने पहले ही निश्चित कर लिया है कि और अपना आशीर्वाद पहले ही दे दिया है क्यूं की अपेक्षा के अनुसार इस सरकार ने काम किया है , वसंतराव नाइक के बाद देवेंद्र फडणवीस की ही सरकार है जो पांच साल महाराष्ट्र में लोगो की सेवा की , महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत नही होने के बावजूद भी स्थिर सरकार रही और मुख्यमंत्री ने अपने पांच साल का काम की रिपोर्ट आप लोगो के सामने रखी है।
प्रधानमंत्री ने एनसीपी – कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके नेताव में राष्ट्रहित नही है विपक्ष कश्मीर के मुद्दे पर राजनीति कर रहे है और कश्मीर के मुद्दे पर शरद पवार जैसे नेता वोटो के लिए गलत वक्तब्य करते है यह सुन कर खराब लगता है। शरद पवार को बीमार देश पसंद है , सारा देश जानता है कि दहशतवाद की फैक्ट्री कहा है , राजनीति में आरोप और प्रत्यारोप होते रहते है लेकिन देश को विजयी बनाना अपने हातो में होता है।