गोडसे को भारतरत्न देना मतलब भगतसिंग का अपमान – कन्हैयाकुमार
औरंगाबाद { अश्फाक शेख }
वामपंथी नेता कन्हैयाकुमार ने मोदी सरकार की वीर सावरकर को भारतरत्न पुरस्कार देने के मनसुबे की कडी आलोचना की है महाराष्ट्र के औरंगाबाद मे प्रचार रॅली के दौरान उन्होने तंज कसते हुए कहा कि अगर सावरकर को भारतरत्न दिया जाता है तो भगत सिंग को कदापि भारतरत्न नही दिया जाना चाहिये क्योंकी इससे भगतसिंग का अपमान होगा।
कन्हैया ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि जिसने अंग्रेजो से माफी मांगी उसे भारतरत्न दिया जारहा है. तो मैं भगतसिंग को भारतरत्न देने कीं मांग नही करुंगा क्योंकी ये उनका अपमान होगा।