बरसठी ब्लाक: गोहका गांव को पहली बार मिला युवा प्रधान
जौनपुर: बरसठी ब्लाग के अंतर्गत आने वाले गांव को काफी साल बाद एक युवा और पढ़ा लिखा प्रधान मिला है. ग्राम प्रधान के इस चुनाव में यह सीट अनुसूचित जाती (SC) घोषित हुई थी. जिसमें बीए और बीएड करने वाले सूबेदार पुत्र गुलुक्की समेत कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे. सभी ने जीत को लेकर दिन रात मेहनत की. लेकिन लोगों ने युवा और पढ़ा लिखा उम्मीदवार सूबेदार को चुनाव जीताना ठीक समझा और लोगों ने सूबेदार को चुनाव जिताया.
सूबेदार के जीत पर गांव के लोगों में गोहका इंटर कॉलेज के प्रबंधक मुकेश तिवारी ने कहा कि यदि लोगों ने सूबेदार को चुनाव जिताया है तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे गांव का विकास करें. इसके लिए वे गांव के लोगों की समस्या सुनने के लिए बीच-बीच में लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्या सुने और उसे हर संभव दूर करने की कोशिश करें.
पूर्व प्रधान सरिता स्वर्गीय जवाहर लाल तिवारी के बेटे लोकपत तिवारी ने कहा की हमने अपने कार्यकाल में सड़क से लेकर शौचालय तक कई सारे काम किये. हम चाहेंगे की जो कुछ काम गांव में बाकी है. जैसे सड़क, नाली, शौचालय इन कामों को वे पूरा करें. ताकि गांव का विकास हो सके.