शिवसेना विधायक सुनील प्रभु ने शिंदे सरकार को घेरने का प्रयास किया उंन्होने दही हंडी के आयोजन को लेकर सरकार की घोषणा पर सवाल उठाया ।
दही हंडी को लेकर सरकार की घोषणा को लेकर …
सरकार ने दही हंडी को लेकर कई तरह की घोषणा की है लेकिन उस पर किस तरह से अमल करना है उसकी जानकारी सभी को देना चाहिए। दही हंडी स्पर्धा को खेल में शामिल करना चाहिए यह हमारी पहले से मांग है।
सीएम ने जो आदेश दिया है विधायको को उस पर कहा कि यह उनकी भावना है लेकिन गद्दार को गद्दार नही कहे तो क्या कहे।