IND vs SA के बीच खेला जाएगा आज आखरी वनडे मुक़ाबला
सीरीज पर कब्ज़ा करने की दोनो टीमों की होगी कोशिश
स्पोर्ट्स – डेस्क
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जाएगा।
तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है, इसलिए तीसरा मुकाबला दोनों के लिए बेहद अहम होने वाला है इस जीत के साथ ही सीरीज पर जीत होगी इस महामुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच एक बढ़िया खेल देखने मिल सकता है। ये मैच दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा लेकिन कुछ दिनों से दिल्ली में बिगड़ा हुआ मौसम इस मैच पर अंडगा लगा सकता है।

दिल्ली के स्टेडियम अरुण जेटली की पिच अक्सर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। यहां की छोटी बाउंड्रियां बल्लेबाजों को मदद दे सकती हैं। चूंकी तीसरे मुकाबले में बारिश की संभावना है इसलिए यहां के आयोजकों के लिए ये बड़ी समस्या होगी।

भारत और साउथ अफ्रीका दोनो टीम में कौन से दिग्गज खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदल सकते है ..
भारतीय टीम- शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस लियर (वीसी), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहरी।
साउथ अफ्रीका टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो शा रबाडा, तबरेज।