ईडी के अधिकारियों के सामने में खुद 27 सितंबर को जाऊंगा – शरद पवार
मुंबई – संवादाता
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का सहकारी बैंक घोटाले के आरोप में ईडी द्वारा मामला दर्ज किया गया है इसे लेकर राजनीति भी तेज हो चुकी है महाराष्ट्र के कई इलको में इसके विरोध में एनसीपी कार्यकर्ताव में विरोध जताया है। इस पूरे मामले पर शरद पवार ने प्रेस के जरिए कहा कि कुछ मेरे पत्रकार दोस्तो ने पूछा कि केंद्र सरकार द्वारा एक इडी में मामला दर्ज किया उसमें मेरा नाम है। इडी ने मुझपर मामला दर्ज किया है इस पर मेरी भूमिका है , जो भी जांच करने वाले है उनको सहयोग करेंगें। पिछले एक महीना में चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र में टाइम देना है ऐसे में मुंबई से बाहर रहुंगा , ऐसे में ईडी को कोई जवाब देना है और उसने मुझे कुछ भेजा में उनको जगह नही दिया तो गलत नैसज जाएगा कि अदृश्य हु 27 तारीख को में खुद ईडी आफिस जाऊंगा दोपहर 2 बजे ।
में किसी भी बैंक के संचालक और सदस्य नही रहा हु। बैंक को लेकर जो जांच शुरू हुई है एजेंसी का वो अधिकार है में संविधान पर विश्वाश रखता हूं और उनको सहयोग दूंगा।
महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार रखता है और यह संस्कार महाराष्ट्र के लोगो मे है और यही कहूंगा कि दिल्ली की हुकूमत है और इसका में सामना करूंगा।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि किसी भी तरह की इसमे राजनीति नही है यह इडी का अपना फैसला है इसमे सरकार का कोई लेना देना नही है।