एकता कपूर माफी मांगे नही तो देश भर में कही भी शूटिंग नही होने देंगें – बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
बॉलीवुड की मसहूर निर्माता एकता कपूर विवादों के घेरों में आ चुकी है , उनके द्वारा बनाई गई एक वेबसीरीज को लेकर बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी ने अपना विरोध जताया है उनका कहना है कि इस सीरीज में हमारे सैनिकों के बलिदान का अपमान किया है उनके पूरे परिवार का और जब तक एकता कपूर माफी नही मांगती है उनके खिलाफ तीव्र आंदोलन करेंगें।
बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष विजय सरोज ने कहा कि एकता कपूर ने जिस तरह से XXX UNCESORED इस वेब्सिरिज मे सैनिकों के परिवार को लेकर अप्पति जनक दृश्य दिखाया है उसे जल्द से जल्फ़ हटाते हुए इस पूरे सीरीज को डिलीट करते हुए सैनिकों से माफी मांगें नही तो उनके खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जाएगा पूरे देश भर में और उनकी कोई भी फ़िल्म और सीरयल की शूटिंग नही होने देंगे क्यूं सब कुछ बर्दास्त किया जा सकता है लेकिन देश के लिए अपनी जान तक बलिदान करदेने वाले सैनिकों के खिलाफ किसी भी तरह का अपमान बर्दास्त नही किया जाएगा।
विजय सरोज ने एकता कपूर को चुनोती देते हुए वक्क्त दिया है कि जल्द से जल्द वो अपनी गलती माने और माफी मांगे नही तो विरोध शुरू किया जाएग जो उनकी दिक्कत बढ़ा सकता है ।