कुछ देर में महाराष्ट्र के गृहमंत्री फसबूक लाइव से जनता को करेंगें संबोधित
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख 9.30 बजे फेसबुक लाइव के जरिए महाराष्ट्र की जनता से साधेंगे संवाद , लोकडाउन के दरमायन पुलिस की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है ऐसे में लगातार गृहविभाग की तरफ से लोगो से अपील की जाती है कि वो लोकडाउन का पालन करे लेकिन कुछ लोग इसका उलंघन कर रहे है ऐसे सेकड़ो लोगो पर कारवाई की जा रही है।
अफवाओं की वजह से कई बार एक बड़ी दुर्घटना हो जाती है पालघर में ऐसे ही अफवा की वजह से 3 लोगो की जान गई , इसे देखते हुए किस तरह से कठोर कारवाई की गई है इस पर भी अनिल देशमुख अपनी भूमिका रखेंगें।
लोकडाउन के दौरान किस तरह से सोसल मीडिया पर अंकुश लगाया जा रहा है जो गलत जानकारी दे रहे है इस पर सरकार की क्या भूमिका है उसकी भी जानकारी देंगें।