ठाणे ऐंटी एक्सटॉर्शन सेल ने 2 आरोपियों को ब्लैक ममार्केटिंग करने वालो को किया गिरफ़्तार
पुणे पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा इंजेक्सन की ब्लैकमार्केटिंग करते हुए

कोरोना के बढ़ते खतरनाक मामले के बिच एक तरफ रेमिडीसीर इंजेक्शन की जंहा कमी देखी जा रही है तो वही दूसरी तरफ इस इंजेक्शन की ब्लेक मार्केटिंग से आम लोग परेशान है । रेमिडीसीर इंजेक्शन की ब्लैकमार्केटिंग करने वालो पर अब महाराष्ट्र शिकंजा कसा जा रहा है।
ठाणे एंटी एक्सटार्सन सेल ने पर्दाफास किया है रेमिडीसीर इंजेक्शन के इस कालाबजारी करने वाले दो लोगो को पोलिस ने गिरफ्तार किया है जसमे एक एक निजी अस्पताल का कर्मचारी है इनके पास से २१ रेमी डीसिर इंजेक्शन पोलिस ने बरामद किया है ।

इन इंजेक्शन में काफी पर ” नॉट फॉर सेल यूस्ड फॉर गोवेर्मेंट डिपार्टमेंट ओनली ” का मार्क लगा है जो एक तरह से दर्शाता है की यह किसी सरकारी अस्पताल से लिया गया है फिलहाल इन रेमी डीसिर इंजेक्शन को किस सरकारी अस्पताल से लिया गया है इसकी जांच पोलिस कर रही है ।

तो वही दूसरी घटना पुणे की है जहाँ रेमडीसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्त्तार किया गया है। पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ शहर में इंजेक्शन को लेकर कालाबाजारी होने की जानकारी पुलिस को मिली थी, पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने डमी खरीददार बनकर 4 अस्पतालो के वार्ड बॉय को इंजेक्शन बेचने के दौरान पकड़ा है।
इसी सप्ताह में मुंबई क्राइम ब्रांच ने
जोगेश्वरी में छापेमारी करके एक शॉप से 284 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए था और दो लोगों को अरेस्ट किया था।