पुणे में महिला डॉक्टर के बाथरूम और बेडरूम के बल्ब होल्डर में मिला खुफिया कैमरा
दोनों कमरों में बल्ब के होल्डर में लगा था ख़ुफ़िया कैमरा
कमरे में लाइट ना आने वजह से पता चली कैमरे की बात
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पुणे शहर में एक महिला डॉक्टर के बाथरूम के बल्ब होल्डर से एक स्पाई कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद महिलाओं की प्राइवेसी, सम्मान और सुरक्षा को लेकर किये जाने वाले दावे और वादे खोखले साबित होते हुए नज़र आ रहे हैं।
यह घटना घटी है पुणे में एक नामी अस्पताल के कमरे में, जहां महिला को अस्पताल की तरफ से ही दिए क्वार्टर के बाथरूम और बेडरूम में स्पाई कैमरा मिलने का मामला सामने आया है। फ़िलहाल 30 साल की पीड़िता डॉक्टर की शिकायत पर भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
इस मामले में पुलिस के मुताबिक, पीड़िता अस्पताल के सर्विस क्वार्टर में एक अन्य महिला डॉक्टर के साथ रहती है। महिला डॉक्टर अपना काम खत्म होने के बाद जब अस्पताल से घर लौटीं, तब वो बाथरूम में नहाने के लिए गईं। लेकिन जब उन्होंने बाथरूम और बेडरूम की लाइट का स्विच चालू किया तब दोनों कमरों बल्ब नहीं जले। जिसके बाद परेशान होकर डॉक्टर ने इलेक्ट्रीशियन को बुलाया।
होल्डर को जब इलेक्ट्रीशियन ने चेक किया तब उसे अंदर एक कैमरा लगा हुआ मिला। इतना ही नहीं होल्डर के अंदर से एक मेमोरी कार्ड और एक बैकअप भी मिला। इसी तरह लिविंग रूम में भी बल्ब के होल्डर के अंदर से स्पाई कैमरा और मेमोरी कार्ड मिला है।
महिला डॉक्टर के घर मे इस तरह अज्ञयात लोगो ने कैमरा फीड किया ओर कैसे घर मे घुसे इस पूरे मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।