जौनपुर: कोरोना के खिलाफ जागरूकता के लिए छोटे शहर के डॉ. भी उतरे मैदान में, पुलिस अधीक्षक ने की तारीफ
कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सरकार के साथ ही देश के सभी डॉक्टर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. वहीं छोटे शहरों के डॉक्टर भी इस महामारी को भगाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।
जौनपुर जिले के मछलीशहर में स्थित उमा शंकर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर मनोज कुमार यादव जो गोहका गांव के प्रधान हैं. इसके साथ ही पेशे से डॉक्टर होने के चलते वे गांव- गांव जाकर लोगों का स्वास्थ परीक्षण करने के साथ ही मास्क और सेनिटाइजर बांट रहे हैं. ताकि यदि कोई इस महामारी से संक्रमित होने को लेकर पाया जाए तो उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा सके. इसलिए वे गांव में लोगों के बीच जाकर लोगों का स्वास्थ परीक्षण करने साथ ही उन्हें इस महामारी को लेकर जागरूक कर रहे है।
डॉक्टर मनोज का कहना है कि उनके अस्पताल में आने वाले अन्य मरीजों को भी इस महामारी को लेकर उन्हें मास्क देने के साथ ही जागरूक किया जा रहा है. वहीं जिले के ऐसे डॉक्टरों के कामों को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने तारीफ की हैं. उन्होंने कहा कि इस महामारी के लिए लोगों को मास्क लगाना जरूरी है. ताकि अन्य लोगों में यह महामारी ना फैल पाए।