दिन दहाड़े महिला से मारपीट और लूटपॉट करने वाले हुए गिरफ्तार.
CCTV में कैद हुई तस्वीरे, स्कूटी सहित आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर – वसीम अंसारी
मुंबई.कांदिवली पूर्व समता नगर पुलिस को दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. दोनों पर एक महिला से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन लूटने का आरोप लगा है. सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार आरोपियों को धारा 394, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आनंद रॉव हाँके के अनुसार 19 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे के आसपास कांदिवली पूर्व, दत्तानी पार्क रोड, समता नगर के अडाणी एलेक्ट्रिसिटी के सामने रूपाली हरिभाऊ फणसे (35) पैदल जा रही थी. उसी दौरान होंडा डियो स्कूटी पर सवार दो युवक वहां आए.पीछे बैठा युवक स्कूटी से उतर कर रूपाली के हाथ से मोबाइल छीनने लगा. उसने विरोध किया तो युवक ने रूपाली से मारपीट कर उसका मोबाइल लेकर स्कूटी पर बैठ भाग गया. शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फूटेज से स्कूटी का नंबर और दोनो के फोटो निकालने में समता नगर पुलिस सफल रही.
आनंद रॉव हाँके (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक समता नगर) से मिली जानकारी के अनुसार उन दोनो के बोरीवली पूर्व के राजेन्द्र नगर का रहिवासी होने का पता चला.पुलिस निरीक्षक रणशिवरे, सपुनि विजय रासकर ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाकर 21 फरवरी 2021 को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सोनू अरविंद कुमार वर्मा (19) पर कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन में 4 विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज हैं. उसका दुसरा साथी नाबालिग है. उसे बालसुधार गृह भेजा गया है।
कांदिवली में हुई इस घटना ने वहा के लोगो मे एक दहशत का माहौल बना दिया है लेकिन महिला की बहादुरी की वजह से शातिर चोर अपने मनसूबे में कामयाब नही हो पाए , ईसी तरह की हिमत ही बढ़ते हुए अपराध को कम कर सकते है।