किन्नर ने तीन महीने की बच्ची को मौत के घाट उतारा
इनाम राशि नही मिलने से नाराज होकर किया हत्या
मुंबई:संवाददाता
इनाम राशि न मिलने पर किन्नर ने पहले तो 3 महीने की बेटी को उसके घर से अगवा किया और फिर उसे बड़ी बेहरहमी से मौत के घाट उतार दिया, मामले की जानकारी जब मुम्बई पुलिस को मिली तो अधिकारियों ने उस किन्नर समेत उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया ।
वाक्या मुम्बई के कफपरेड इलाके का है जहाँ एक दंपत्ति को 3 महीने पहले बेटी हुई थी, जिसके खुशी में किन्नर अपने कुछ साथियों के साथ दंपत्ति के घर पहुंच खुशी इजहार कर बिटिया के पिता और माता से इनाम के तौर पर 1100 रुपये नगद, एक नारियल और साड़ी की मांग की ।किन्नर के इस मांग को बच्ची के घर वालो ने देने से मना कर दिया ,फिर क्या इनाम की राशि न मिलने पर किन्नर ने अपने एक पुरुष साथी की मदत से रात को इस बच्ची को उसके घर से अगवा कर लिया ।
बच्ची के गायब होते ही घर मे हंगामा मच गया और बच्ची की माँ कफपरेड पुलिस स्टेशन जाके बच्ची के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी, और फिर क्या रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरु की और खुलासा हुआ कि इनाम राशि न मिलने के चलते किन्नर ने बच्ची को अगवा कर उसे मार दिया, मामले में अब किन्नर और उसका साथी पुलिस की गिरफ्त में है ।
इस पूरे मामले में पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है , और साथ ही पुलिस अब इस किन्नर और इसके साथी से ये पता लगाने में जुट गई है की कहीं इससे पहले भी इन लोगो ने किसी और वारदात को अंजाम तो नही दिया है ।