डॉक्टर दिवस पर कोविड योध्दाओं का हुआ सम्मान
डॉक्टर दिवस के अवसर पर मीरा-भायंदर मनपा तथा मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से मीरा रोड के जीसीसी क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरोना काल के दौरान दिन रात जन मानस की सेवा में अग्रसर कोविड योध्दाओं का सम्मान हुआ। सभी डॉक्टरों के साथ कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनपा आयुक्त दिलीप ढोले का सम्मान भी मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से किया गया।
आयुक्त ढोले ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य वाले डॉक्टर व उससे जुड़े अधिकारियों की जमकर तारीफ की, साथ ही साथ मनपा कर्मचारियों की भी सराहना की। उस दौरान शिवसेना सांसद राजन विचारे, स्थाई समिति अध्यक्ष दिनेश जैन,अतिरिक्त आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ,उपायुक्त मारुति गायकवाड़,संतोष शिंदे, अजित मुठे,चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रकाश जाधव, नोडल अधिकारी डॉ.संतोष पाण्डेय के साथ साथ सभी मेडिकल अधिकारी व वार्ड अधिकारी उपस्थित रहे।