कृष्णा दत्त दुबे समाजवादी पार्टी उतर पश्चिम जिला अध्यक्ष नियुक्त…..
मुंबई – सांवाददाता
आज दिनक २२ ऑगस्ट समाजवादी पार्टी राज्य अध्यक्ष आमदार आबू आसिम आज़मी साहब ने उत्तर पश्चिम जिला के संगठन को मजबूत करने हेतु और समाजवादी पार्टी का परचम जन जन तक जिला में पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय लोगों की समस्या हल करने के लिए बड़ी उम्मीद के साथ समाजवादी पार्टी उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष पद पर कृष्णा दत्त दुबे की नियुक्ति की है!
किशन दत्त दुबे जी ने आमदार *अबू आसिम आज़मी जी* ,प्रदीप दीक्षित साहब सीनियर लीडर समाजवादी, जुल्फिकार आज़मी महासचिव मुंबई/ महाराष्ट्र के सामने आश्वासन दिया कि मैं पूरे जिले को तन मन धन से मजबूत करूंगा और समाजवादी पार्टी का परचम घर घर तक पहुंचाने का काम करूंगा और समाजवादी पार्टी का संगठन वार्ड स्तर तक मजबूत करूंगा .