महाराष्ट्र के बजट अशिवेशन की शुरुवात आज से
हंगामे भरा होगा यह बजट अशिवेशन
मुंबई : महाराष्ट्र के बजट अधिवेशन की शुरवात आज से होगी , कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 10 दिन का होगा यह सत्र, राज्य में कोरोना को देखते हुए आवश्यक उपायों के साथ सम्मेलन की योजना बनाई गई है। 2021-22 का राज्य बजट सोमवार 8 मार्च को पेश किया जाएगा।
कोरोनोवायरस संक्रमण को रोकने के लिए सत्र के दौरान सभी व्यक्तियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों को विधान भवन में प्रवेश करने के लिए आरटी-पीसीआर कोरोना परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है।
बजट अधिवेशन काफी हंगामा भरा हो सकता है , बीजेपी द्वारा इसे लेकर संकते दे चुकी है , विधानसभा कामकाज की बेठक के दौरान बीजेपी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि बजट की चर्चा से भागने के लिए सरकार यह सत्र 10 दिन का किया गया है , मंत्रियों के भ्रष्टाचार का मुद्दा भी इए सत्र में उठ सकता है को आर्थिक मदद और बिजली बिल से परेशान आम इंसान इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया जाएगा।
बजट सत्र का कामकाज इस प्रकार होगा
1 मार्च – दोनों सदनों में राज्यपाल के भाषण के साथ सत्र की होगी शुरवात , सरकार पुरक मांग रखेंगी।
2 मार्च – राज्यपाल के अभिभाषण ओर होगी चर्चा।
3 – 4 मार्च – पूरक मांगो पर चर्चा के लिए सुरक्षित
5 मार्च – विपक्षी दलों के प्रस्ताव पर चर्चा होगी और कुछ विधयक भी पेश किए जाएंगे।
6 और 7 मार्च को विधान भवन का कामजमकाज साप्ताहिक छुट्टी की वजह से बंद रहेगा।
8 मार्च को महाराष्ट्र का बजट पेश किया जाएगा।
9 और 10 मार्च को बजट पर चर्चा होगी।
सीएम उद्धव ठाकरे ने मंत्री संजय राठौड का इस्तीफा लेकर विपक्ष को कमजोर कर दिया है , विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही थी । इन दस दिनों के काम काज के दौरान विपक्ष आक्रमक भूमिका दिखा सकता है स्थानिक मुद्दों को लेकर अब देखना है कि सरकार किस तरह से विपक्ष का जवाब देते है।