दिसंबर के आखरी तक होगा महाराष्ट्र मंत्री मंडल का विस्तार …
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र मंत्री मंडल का विस्तार दिसंबर के आखरी सप्ताह तक हो सकता है। नागपुर में शीतकालीन अधिवेशन चल रहा है इसके खत्म होते ही उद्धव ठाकरे अपने मंत्री मंडल का विस्तार करेंगें , अधिवेशन से पहले उद्धव ठाकरे ने 47 विभाग अपने 6 मंत्रियों के बीच बाट दिया था जिसमे शिवसेना ने अपने पास 22 मंत्री पद , एनसीपी के पास 13 और कांग्रेस को 12 मंत्री पद दिया गया ।
एनसीपी नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद मिल सकता है साथ ही एनसीपी गृहविभाग विभाग मांगा है जो अजित पवार के पास हो सकता है फिलहाल शिवसेना ने ग्रहविभाग अपने पास रखा है। एनसीपी में लगातार मांग उठ रही है कि अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाए लेकिन शरद पवार ने अब तक इस पर फैसला नही लिया है उमीद जताई जा रही है कि अधिवेशन के बाद अजित पवार को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।
कांग्रेस में भी कई युवा चेहरों को मौका मिल सकता है पूर्व सीएम पृथवीराज चव्हाण और अशोक चव्हाण मंत्री मंडल का हिस्सा होंगे या नही इसका फैसला कांग्रेस आला कमान करेगी ।