मुंबई और पुणे मे सोमवार से शराब की दुकाने खुलेगी महाराष्ट्र सरकार का फैसला
रिपोर्टर – तृप्ति निंबुलकर
कोरोना की वजह से लोकडाउन को बढ़ा कर 17 मई तक कर दिया गया है ऐसे में महाराष्ट्र में आर्थिक गति देने के लिए सरकार ने कई एहम फैसले किए है जिसमे रेड , ग्रीन और ऑरेंज सभी जिलों के अनुसार कुछ उद्योगों को अनुमति दी है शुरू करने की , महाराष्ट्र में 14 रेड जोन है इसे लेकर भी कई महत्वपूर्ण आदेश दीया गया है।
महाराष्ट्र सरकार के प्रधान सचिव भूषण गगरानी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुँबई और पुणे में सोमवार से नान इसेँशियल दुकानेँ खुली रहे गी। और नान इसेँशियल शाप मे शराब की दुकानेँ भी शामिल हैं। बस शर्त ये है कि ये दुकानेँ स्टैंड एलोन होनी चाहिए और एक लेन मे महज 5 दुकानेँ ही खुली रह सकेँगी।
बशर्ते कि उन इलाकों में कोऱोना वायरस का सँक्रमण ना हुआ हो। और वो कँटेनमेँट जोन इलाका घोषित नहीं किया गया हो।
और शर्त ये है कि ऐसी शराब की दुकानेँ रिहायशी इलाकों से थोडा अलग स्टैंड एलोन जगहों पर होनी चाहिये। और कंटेनमेंट जोन आसपास मे नही घोषित हुआ हो।
प्रतिबंधित क्षेत्रो में वैसे ही कड़ाई जारी रहेगी
मुंबई और एमएमआर रीजन , पुणे और पीएमआर रीजन को छोड़कर सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर 33% खुले
पुणे और मुंबई सहित एमएम आर रीजन में 5% सरकारी कर्मचारी रहेगे
जबकि प्राइवेट आफिस नही खुलेगे