महाराष्ट्र के सीएम और राज्यपाल के बीच हुई मुलाकात …
सरकार बनाने को लेकर गतिविधी हुई तेज …
मुंबई – संवादता
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की मुलाकात राजभवन में हुई इस दौरान दोनों के बीच मौजूदा राजनीति को लेकर भी चर्चा हुई।
बीजेपी के विधायक दल की बेठक 30 अक्टूबर को होनी है जहा बीजेपी अपना विधायक दल का नेता चुनेगी और उस दौरान ही महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते अपना दावा पेश करेगी कि वो सरकार बनाएगी।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता दिवाकर राउते ने भी सुबह के वक्त सीएम देवेंद्र फडणवीस से पहले राज्यपाल से मुलाकात की और मिडीया से बात करते हुए यह बताया कि यह महज एक सुभकामना भेट थी लेकिन दोनों पार्टी के नेताओं की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है जब शिवसेना 50-50 की मांग कर रही है सत्ता में और इस बार मुख्यमंत्री शिवसेना का हो इसे लेकर पूरी ताकत लगा रही है।