कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों की बैठक शुरू..
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों की बैठक मुंबई के टिळक भवन दादर में हो रही है यह बैठक कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खर्गे और प्रदेशाध्यक्ष बाळासाहेब थोरात की अध्यक्षता में हो रही है। साथ ही इस बैठक में अशोक चव्हाण , सुशील कुमार शिंदे , नितिन राउत , माणिकराव ठाकरे , नसीम खान और वर्षां गायकवाड़ के साथ साथ कई नेता मौजूद है।
इस बैठक में पार्टी के एजेंडे से लेकर स्थानिक चुनाव और सरकार में किस तरह से काम करना है इसे लेकर चर्चा होगी।