चित्रपट से जुड़ी समस्यों को लेकर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से की मुलाकात – बीजेपी चित्रपट कामगार संघटन के प्रतिनिधि मंडल
मुंबई -बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी के अध्यक्ष विजय सरोज के नेतृत्व में एक प्रतिनीधिमंडल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात कर फ़िल्म जगत से जुड़े कामगारों की समस्या से रूबरू कराते हुए निवेदन किया कि कामगारों के हित के लिए सरकार कोई एहम योजना बनाएं जिसके लिए राज्यपाल महाराष्ट्र की सरकार को दिशा निर्देश दे।
चित्रपट कामगार आघाड़ी ने इस दौरान कई एहम मुद्दे की जानकारी राज्यपाल को दी जैसे चित्रपट से जुड़े कामगारों के वेतन की अवधि निर्धारित करने से लेकर कामगारों को जीवन बीमा तक शामिल है।
बीजेपी चित्रपट कामगार के प्रदेश अध्यक्ष विजय सरोज का बयान ..
हमने राज्यपाल से मुलाकात कर चित्रपट से जुड़े मजदूरों की समस्या की जानकारी राज्यपाल को दी कि बॉलीवुड से लोग करोड़ो रुपये कमा रहे है लेकिन जो इससे जुड़े कामगार है उनकी अनदेखी की जा रहि है जैसे उन्हें वेतन 60 से 90 दिनों में दिया जाता है वो वक्क्त कम कर 30 दिन करना चाहिए , मजदूरों को अपघात बीमा मिलना चाहिए साथ ही वरिष्ठ कलाकारों को टैक्स में छूट माइक सके और एक ऐसी योजना लानी चाहिए सरकार को की मजदूरों को किमान वेतन मिले। राज्यपाल ने हमारी सारी भूमिका को सुनते हुए सकरात्मक भूमिका दिखाते हुए कहा कि जल्द इस बारे में राज्य सरकार से चर्चा करेंगें।