दूध मिलावट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच और एफडीए ने मिलकर की कारवाई
मुंबई : संवाददाता
अगर आप अपने घर मे दूध मंगा रहे हो तो पहले हो जाव सावधान , कर ले ठीक तरीके से उस दूध की जांच , यह कर सकता है आप को बीमार , आप सोच रहे होंगे मि दूध कैसे आप को बीमार कर सकता है तो बता दे आप को की मुंबई में दूध में मिलावट करने वाले क्राइम ब्रांच और एफडीए ने छापेमारी कर एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने दिंडोशी इलाके में एक बड़ी छापेमारी करते हुए नामी दूध कंपनियों के पैकेट में मिलावटी दूध के कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है । इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच ने कुल 248 लीटर मिलावटी दूध बरामद किया है। इस कारोबार को चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मुंबई क्राइम ब्रांच को गुप्त जानकारी मिली थी कि गोरेगांव इलाके में स्तिथ दिंडोशी के कश्मीरी चॉल में कुछ लोग मिलावटी दूध बनाकर लोगों में उसकी बिक्री कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच और एफडीए की टीम ने कश्मीरी चॉल में छापा मारा,जहां नामी दूध की कंपनियों के पैकेट में दूध के साथ गंदा पानी मिलाकर उसमें भरा जा रहा था।
क्राइम ब्रांच ने मिलावटी दूध बनाने की हरकत को अंजाम दे रहे श्रीनिवास ठन्दू को गिरफ्तार कर लिया गया, क्राइम ब्रांच ने मौके से 248 लीटर मिलावटी दूध बरामद किया है, जिसे नामी दूध कंपनियों के पैकेट में भरने की प्रक्रिया जारी थी। क्राइम ब्रांच ने लोकल पुलिस दिंडोशी पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है आरोपी को,दिंडोशी पुलिस ने भी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।