महाराष्ट्र में एमआईएम खुद के बलबूते पर लड़ेगी महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव
मुंबई – संवादाता
वंचित बहुजन आघाडी से अलग हुवा एमआईएम दोनों पार्टीयो के बीच फुट पड़ गई है , एमआईएम ने अकेले के दम पाए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है जल्द अपने उमीदवारों के नामो की घोषणा करेगी।
एमआईएम के महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज़ ज़लील ने एक पत्र जारी कर कहा कि वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश अंबेडकर एमआईएम को सिर्फ 8 सीट देने को राजी है मौजूदा औरंगाबाद सेंट्रल सीट प्रकाश अंबेडकर एमआईएम को देने को तैयार नहीं इसे देखते हुए पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी साल 2014 में 24 सीट पर चुनाव लड़ी जिसमे 2 सीट जीती अब पार्टी की ताकत बढ़ी है कई जगहों पर उनके पार्षद है औरंगाबाद में उनके काफी पार्षद है ऐसे में एमआईएम अपने बल पर चुनाव लड़ेगी।
एमआईएम विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के चयन के लिए जल्द शुरुआत करेगा।