ज्यादा फीस वसूली को लेकर मनसे नाराज
स्कूल के खिलाफ शिक्षा उपनिरीक्षक से की शिकायत
मुंबई : मुंबई के कांदीवली में कपोल विधानिधि इंटरनेशनल स्कूल द्वारा अतरिक्त फीस लेने का मामला सामने आया जिसे लेकर मनसे कार्यकर्ता द्वारा नाराजगी जाहिर की गई और स्कूल के खिलाफ शिक्षा उपनिरीक्षक से लिखित शिकायत की।
दरसल मनसे के पदाधिकारियों को यह शिकायत मिली कि स्कूल द्वारा बिना किसी जानकारी के पेरेंट्स के पास से पैसे वसूले जा रहे है , शिकायत मिलने के बाद इस पूरे मामले की क्या हाकिकत है इसका पता लगाया तो यह जानकारी सामने आई कि स्कूल ने शिक्षा विभाग से अनुमति लिए बिना फीस में बढ़ोतरी की है ।
स्कूल से जब इस बारे में जानने की कोशिश मनसे द्वारा की गई लेकिन स्कूल की तरफ से कोई समाधान करने वाला जवाब नही मिला जिसे देखते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थि सेना के विधानसभा अध्यक्ष रोहित दंडवते ने लिखित शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारी से की , इस दौरान उनके साथ अजिंक्य चव्हाण (उप-विभागीय सचिव) और संजू सिंह (महाराष्ट्र सैनिक) और स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के माता-पिता भी मौजूद थे।
शिकायत के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह आश्वाशन दिया कि इस पूरे मामले पर उचित कारवाई की जाएगी।