CAB और NRC के खिलाफ औरंगाबाद में छात्रो का आंदोलन……
औरंगाबाद ( अशफाक शेख़ )
पूर्वोत्तर राज्यो के साथ दिल्ली और अब महाराष्ट्र के शहरो मे भी केंद सरकार द्बारा पारित CAB यानी नागरिक सुधार कानून के खिलाफ छात्रो ने सडको पर उतरना शुरू कर दिया है ।
औरंगाबाद मे डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर विश्वविद्यालय और प्रतिष्ठित मौलाना आजाद कॉलेज के छात्रो ने केंद्र के मनमानी रवैये की कड़े शब्दो मे निंदा की है । यूनिवर्सिटी के सभी छात्र संघटनों ने केंद्र पर हिटलर शाही रवैये का आरोप लगाया है।
संघटन नेताओ ने दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्रो पर बेरहमी से लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा की केंद्र मनमानी तौर पर अपनी बात मनवा रहा है. छात्र देश का भविष्य है और उनके साथ अमानवीयता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
यूनिवर्सिटी और मौलाना आजाद कॉलेज मे छात्रो ने केंद्र के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और मार्च भी निकाला. आज दिल्ली के जामिया मिलिया कॉलेज मे छात्रो की निर्ममता पूर्वक लाठीचार्ज की भर्त्सना की और चेतावनी दी की वो CAB बिल को वापस ले।
इस धरना प्रदर्शन और मार्च मे सभी वामपंथी, आंबेडकर और एनयूएसआई के साथ राष्ट्रवादी संघटनों के छात्रो ने हिस्सा लिया।