नरेंद्र मेहता से मेरी जान को खतरा -गीता जैन…
गीता जैन और मेहता के कार्यकरताओं की बीच झड़प
मीराभायंदर – संवादाता
मीराभायंदर 145 विधानसभा क्षेत्र में चुनावी लड़ाई रंजीश में तब्दील हो गयी है। बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज गीता जैन ने निर्दलिय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।गीता जैन के इस फैसले से मेहता खेमे में खलबली मच गयी है।क्योंकि गीता जैन भी ताकतवर नेता में शुमार है। साथ ही खबर के मुताबिक भले ही बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन हो लेकिन यहां शिवसेना का समर्थन गीता जैन को है।
साथ ही जैन समाज भी गीता के समर्थन में है।इससे जाहीर है कि गीता को जो भी वोट मिलेंगे बीजेपी से कटकर ही मिलेंगे। यही वजह है कि मेहता खेमे में बौखलाहट का माहौल है। यह बौखलाट एक नवरात्री के कार्यक्रम में देखने को मिली,जहां मेहता और गीता के समर्थक एक दूसरे से भीड़ गए। दोनों पार्टी के तरफ से नयानगर पुलिस स्टेशन में क्रस केस दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद गीता जैन ने एक वीडियो के जरिए कहा है कि अगर उसकी जान खतरा है तो वह सिर्फ नरेंद्र मेहता से है।