मीराभायंदर सीट से बीजेपी के उमीदवार होंगें नरेंद्र मेहता ….
नरेंद्र मेहता को मिला टिकट ….
मिराभायंदर – संवादाता
मीराभायंदर 145 विधानसभा सीट से नरेंद्र मेहता को टिकट मिल गया है।बीजेपी पार्टी के जरिए जारी की गयी लिस्ट में नरेंद्र मेहता का नाम है।पिछले कुछ दिनों से यहां टिकट को लेकर लड़ाई चल रही थी।टिकट के लिए गीता जैन ने भी जोर लगा रखा था। दोनों की लड़ाई में आखिरकार नरेंद्र मेहता को टिकट हासिल करने में कामयाबी मिल गयी।नरेद्र मेहता मौजूदा यहां से एमएलए हैं।