माहिम इलाके में एनसीबी की छापेमारी
बड़ी मात्रा में चरस किया बरामद
स्थानिको की शिकायत के बाद एनसीबी ने की कारवाई
मुंबई एनसीबी की टीम ने बीती रात माहिम इलाके में छापेमारी की,छापेमारी में बड़ी मात्रा में चरस बरामद किया।इलाके के लोगों की शिकायत के बाद एनसीबी ने यह छापेमारी की है। ड्रग्स के साथ एनसीबी ने माहिम इलाके में सप्लाई करने वाले मुख्य ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
यह ड्रग्स सप्लायर इलाके के नाबालिग बच्चों को बना रहा था ड्रग्स का आदी जिसकी वजह से स्थानिक लोगो मे इसे लेकर काफी थी नाराजगी। एनसीबी ने ड्रग्स का सेवन कर रहे 15-20 नाबालिग बच्चों की गई काउंसिलिंग ताकि वो इस जान लेवा नशे से बच सके।