एनसीपी को लगा एक और झटका – दिलीप सोपल शिवसेना में होंगें शामिल।
मुंबई – संवादाता
बार्शी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के एनसीपी के विधायक दिलीप सोपल ने एनसीपी पार्टी को अलविदा कह दिया है , दिलीप सोपल शिवसेना पार्टी में होंगे शामिल। दिलीप सोपल 28 अगस्त को उद्धव ठाकरे को उपस्तिति में शिवसेना में होंगें शामिल ऐसी जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।
एनसीपी से उनकी नारजगी की खबरे लगातार सामने आ रही थी जिससे यह अटकलें लगाई जा रही थी कि जल्द वो एनसीपी को अलविदा कह सकते है , बीजेपी – शिवसेना गटबंधन में बार्शी विधानसभा की सीट शिवसेना के खाते में जा रही है जिसे देखते हुए सोपल शिवसेना में शामिल हो रहे है।