एनसीपी के विधायक भारत भालके का कोरोना से हुआ निधन , कल देर रात पुणे के रूबी हॉल अस्पताल में भारत भालके का निधन हो गया।
सोलापुर जिले के पंढरपुर से थे एनसीपी के मौजूदा विधायक थे .. भारत भालके की तबियत हाल ही में ख़राब हुई थी जिसके बाद उनको अस्पताल में दाखिल किया गया था।
अस्पताल में जाँच के दौरान भारत भालके की कोरोना रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी उसी वक्क्त इलाज के दौरान ही विधायक भारत भालके को न्यूमोनिया हुआ और फिर उनकी हालत और बिगड़ गई कल देर रात करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई।
विधायक भारत भालके की राजनैतिक सफर काफी दिलचस्प रहा है , जायंट किलर के नाम से जाने जाते थे ।
साल 2009 में भारत भालके ने उस वक़्त के डिप्टी सीएम रहे विजयसिंह मोहिते पाटील को पंढरपुर की सीट से हराकर सब को हैरत में डाल दिया था..
साल 2014 में कांग्रेस की टिकट पर जीती थी विधानसभा सीट..
साल 2019 में एनसीपी में प्रवेश कर लगातार तीसरी बार विधानसभा के लिए सीट जीती थी..