ट्वीटर पर एनसीपी-शिवसेना का शायराना अंदाजा – बीजेपी पर निशाना
महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर कांग्रेस-एनसीपी में बैठकों का दौरा शुरू है 20 नवंबर को शरद पवार के दिल्ली वाले निवाशस्थान पर लगभग 3 घंटे से ज्यादा बेठक हुई और बेठक आज भी लगातार चलेगी यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2 दिनों के अंदर महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एक बड़ा ऐलान हो सकता है।
सत्ता बनाने की कोशिश जहा एक तरफ शुरू है तो वही शिवसेना नेता संजय राउत ट्वीटर पर भी लगातार सुर्खिया बटोर रहे है अपने अंदाज से लागातर बीजेपी को निशाना बना रहे है आज संजय राउत ने कहा कि “हम बुरे ही ठीक है , जब अच्छे थे तब कौन सा मेडल मिल गया था।” संजय राउत के इसी ट्वीट पर एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने लिखा कि “राहों की जहमतो का तुम्हे क्या सबूत दु , मंजिल मिली तो पाओं में छाले नही रहे।”
यह ट्वीट दरसाता है कि जल्द से जल्द महाराष्ट्र में सत्ता स्थापित होगी । हर दिन रक नया शायराना अंदाज भरा ट्वीट संजय राउत के दिल की बात कह जाता है और उनका समर्थन एनसीपी के नवाब मलिक का मिल रहा है ।