कोविड 19 के रोकथाम के लिए रेल्वे और बीपीटी की की सहायता लेने की जरूरत – सांसद राहुल शेवाले जी की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मांग
रेमेडिसीविर की कालाबाजारी को रोकने के हेतू, इस इंजेक्शन का वितरण सरकारी यंत्रणा की ओर से ही करे
- कोरोना को रोकने के लिए राज्य सरकार माननीय मुख्यमंत्री उद्धवजी के नेतृत्त्व में प्रयास कर रही है। लेकीन बेड्स की कमी की समस्या सुलझाने के लिए वेस्टर्न रेल्वे के 480 कोचेस और सेंट्रल रेल्वे के 410 कोचेस मुहाय्या किए जा सकते है। इस बारे में सांसद राहुल शेवाले जी ने दोनो रेल्वे के जीएम से बातचीत की है और उनकी ओर से सकारात्मक जवाब भी आया है। इस प्रकार कुल 2500 बेड्स उपलब्ध हो सकते है।
- मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की 950 एकड के क्षेत्र में कोविड सेंटर खडा किया जा सकता है। जीससे खर्चा भी कम होगा और मुंबई महानगर क्षेत्र के सभी मरीजो को यहा रखा जा सकता है।
- रेमेडिसीविर की कालाबाजारी रोकने के लिए सभी इंजेक्शन केवल हाफकीन इन्स्टिट्यूट और एफडीए के माध्यम से ही वितरित करनी होगी।