मनसे के अधिवेशन में नया झंडा लॉन्च किया गया ..
मुंबई – संवादाता
राज ठाकरे की पार्टी मनसे का आज महाधिवेशन हो रहा है जहां पार्टी का नया झंडा लांच किया गया। पार्टी को नई दिशा देने का प्रयास राज ठाकरे की तरफ से किया जा रहा है , पार्टी के पुराने झंडे में इंजन का निशान था जिसे हटा दिया गया साथ ही 3 कलर थे उसे हटा कर सिर्फ भगवा रंग दिया गया है इस झंडे में शिवाजी महाराज की मुद्रा को दिखाया गया है जिसमे हिंदवी स्वराज्य का नारा देते हुए आगे की रणनीति तय करेंगें राज ठाकरे ।
राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को आज राज ठाकरे इंट्रोड्यूस कर सकते है उन्हें पार्टी में एक बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है मंच पर राज ठाकरे के साथ मंच पर अमित नजर आएंगे।
इस मौके पर स्टेज पर वीर सावरकर की तस्वीर भी लगाई गई है। अब तक राज ठाकरे वीर सावरकर के मुद्दे पर मौन ही रहे हैं वहीं शिवसेना हमेशा सावरकर का समर्थन करती आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि भाई उद्धव से हिंदुत्व के मुद्दे के साथ साथ राज ठाकरे सावरकर के मुद्दे को भी हथियाने के मूड में है।