अभिनेता जीत रस्तोगी की नई हिंदी बॉलीवुड फिल्म
“रसूख” की शूटिंग सीतापुर में शुरू
सीतापुर की खूबसूरत लोकेशंस पर जीत रस्तोगी की नई बॉलीवुड मूवी रसूख की शूटिंग शुरू हो चुकी है जोकि एक बहुत ही संवेदनात्मक विषय पर कहानी गढ़ी गई है जिसमें नायक की भूमिका में जीत एक्टर अजीत रस्तोगी नजर आएंगे और हीरोइन की भूमिका आकृति मिश्रा अदा कर रही हैं।
गौरतलब है की आजकल एम एक्स प्लेयर पर धूम मचा रही फिल्म “सीतापुर द सिटी ऑफ गैंगस्टर” के निर्देशक मोबीन वारसी ही इस फिल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं। निर्देशक निर्देशक मोबिन वारसी ने फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म सदियों से चली आ रही गांव की खाप पंचायत और वहां के रसूखदार लोगों की कहानी है।
रुद्रांश सिने क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म रसूख के निर्माता है रवि सुधा चौधरी व सह निर्माता मोबिन वारसी हैं फिल्म रसूख में मुख्य किरदार में होंगे राज बाबू यादव, जीत रस्तोगी, आकृति मिश्रा, नेहा, विनीत विशाल, गौरव कुमार, समीर शेख, अरविंद यादव, शिव मोहन, नीरज कुमार, योगेश व अंशुमान होंगे फिल्म जल्द ही एम एक्स प्लेयर पर दर्शकों को देखने को मिलेगी।