पार्टी छोड़ कर कितने भी लोग जाए हमारे पास शरद पवार नाम की यूनिवर्सिटी है – एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल
उस्मानाबाद – वाशी – संवादाता
लागातर एनसीपी पार्टी से पार्टी को अलविदा कहने का सिलसिला शुरू है ऐसे में एनसीपी की तरफ से अपने नेताव की भगदड़ पर एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि कोई भी पार्टी छोड़ कर जाए ‘अ’ गया तो ‘ब’ है और ‘ब’ गया तो ‘क’ है याने की कोई भी पार्टी छोड़ कर गया तो भी हमारे पास शरद पवार नाम की यूनिवर्सिटी है । सभा के दौरान अपने भाषण में कार्यकर्ताव की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि चुनाव में कोई कितने भी मुश्किलें सामने लेकर आय इन सभी को पार कर चुनाव जितना है। पिछले पांच सालों में सरकार ने क्या काम किया है जनता पूछेगी सवाल इसे देखते हुए अब मुख्यमंत्री योजनाओ की घोषणा कर रहे है।
इस सभा में राष्ट्रवादी काँग्रेसचे प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील, सांसद डॉ. अमोल कोल्हे, विधायक राहुल मोटे, प्रदेश सरचिटणीस अमोल मेटकरी, विधायक सतिश चव्हाण, महिला प्रदेशाध्यक्षा रुपाली चाकणकर, युवक प्रदेशाध्यक्ष मेहबुब शेख, कार्याध्यक्ष सुरज चव्हाण, जीवन गोरे के साथ कई पदाधिकरी और कार्यकर्ता मौजूद थे।