अक्षय तृतीया के मौके पर भी गोल्ड मार्किट में संन्नाटा
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
कोरोना महामारी का असर अक्षय तृतीया पर भी पडा है, आपको बता दे की अक्षय तृतीया के दिन मुंबई के सबसे बड़ी गोल्ड मार्केट जावेरी बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है., जहां कोरोना महामारी के चलते पुरा मार्केट बंद है।
आम तौर पर अक्षय तृतीया के दिन जावेरी बाजार में जबरदस्त भीड़ रहती है , लेकिन इस वार बाजार से भीड नदारद है , कोरोना महामारी के चलते इस बार ऑनलाइन सोने की खरीदारी लोग कर सकते हैं।
वही आपको बता दे की इस बार सोने का दाम आसमान छू रहा है..आज सोने की कीमत 48000 के पार जा चुका है..वही पिछले साल अक्षय तृतीया की बात करे तब सोने की कीमत 37000 थी..अब ऐसे मे लोग सोना खरीदेंगे इसकी भी उम्मीद कम जताई जा रही है, क्यू की ऐसे समय मे जनता भी अर्थिक मार से झुज रही है।