*’राष्ट्रीय युवा दिवस’* के अवसर पर युवा कांग्रेस द्वारा पहचान पत्र बनाने का शिबिर आयोजित किया गया ….
मुंबई – संवादाता
” राष्ट्रीय युवा दिवस ” के अवसर पर मुंबई के दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस द्वारा मतदान और पेन कार्ड बनाने का शिबिर आयोजित किया गया इस अवसर पर स्थानिक नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया। दिंडोशी विधानसभा युवा काँग्रेस द्वारा विश्व मे भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करनेवाले एवं युवाओ के प्रेरणाश्रोत *’स्वामी विवेकानंद जी’* की जयंती पर श्री संदीप ललन सिंह जी (सचिव,मुम्बई प्रदेश काँग्रेस) के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस द्वारा वार्ड क्रमांक 39 में मतदान पहचान पत्र और पैन कार्ड बनाने हेतु *’दो दिवसीय शिबिर’* का आयोजन किया गया ।
अक्सर लोगो को अपने पहचान पत्र बनाने के लिए कई कार्यलय के धक्के खाने पड़ते है उसके बावजूद भी कई लोगो का काम नही हो पाता है इसी को ध्यान में रखते हुए स्थानिको की सेवा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने शिरकत की और अपने आवेदन दिया।